नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- लोग जीवन को सुखी और समृद्धि अलग-अलग रत्न धारण करते हैं। ज्योतिष में रत्नों का अपना खास महत्व होता है। मान्यता है कि सही रत्न पहनने से व्यक्ति के स्वभाव, करियर, स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन पर पॉजिटिव असर डालता है। वैसे रत्न शास्त्र में 84 उपरत्न और 9 रत्नों का उल्लेख मिलता है, जिसमें से प्रमुखतया 5 ही रत्न माने गए हैं, जो हैं, माणिक्य, पुखराज, पन्ना, हीरा, मूंगा। लेकिन आज हम आपको 4 ऐसे रत्न के बारे में बताएंगे जिन्हें धारण करने से धन में वृद्धि होती है।टाइगर रत्न टाइगर रत्न को धारण करने से जीवन की अनेक समस्याओं से छुटकारा मिलता है। इसे धारण करने से करियर में तरक्की मिलती है। आर्थिक संकट दूर होता है। वैवाहिक जीवन में चली आ रही परेशानियां खत्म होती है। तो टाइगर स्टोन पहनने से इन समस्याओं में कमी देखी जा सकती है। यह रत...