नई दिल्ली, जनवरी 15 -- धार्मिक मान्यता है कि रत्न पहनने से स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और मानसिक शांति मिलती है। हर रत्न को पहनने के अपने फायदे और विधि है। इन्हीं में एक है पुखराज रत्न, जो बेहद कीमती होती है। यह पीले रंग का होता है और ज्योतिष शास्त्र में इसका विशेष महत्व है। मान्यता है कि पुखराज पहनने से धन और भाग्य दोनों में खूब वृद्धि होती है। चलिए इस रत्न को पहनने के नियम जानते हैं। ज्योतिष शास्त्र में पुखराज को गुरु ग्रह (बृहस्पति) का रत्न माना जाता है और इसे पहनने से शिक्षा, ज्ञान, धन, और सफलता में वृद्धि होती है। इसे सोने या पीतल की अंगूठी में धारण किया जाता है। इसके अलावा इसे बृहस्पति ग्रह को मजबूत करने के लिए धारण किया जाता है। किसके लिए होगा शुभपुखराज को मुख्य रूप से धनु और मीन राशि के जातकों के लिए शुभ माना गया है। जिनकी कुंडली में ब...