प्रयागराज, जनवरी 27 -- प्रयागराज विधि संवाददाता। रत्नेश श्रीवास्तव को विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट बनाया गया हैं वहीं जिला जज (प्रथम) अनिरुद्ध कुमार तिवारी को बनाया गया। इसके साथ ही अन्य कई अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया। यह फेरबदल अपर जिला जज (प्रथम) रहे डॉ. लक्ष्मीकांत राठौर के जिला जज पर पदोन्नति एवं गैर जनपद में तबादला होने के कारण किया गया। जिला कचहरी में हुए फिर बदलाव के पश्चात अपर जिलाजज (प्रथम) अनिरुद्ध कुमार तिवारी, अपर जिला जज द्वितीय रविकान्त, अपर जिला जज एससी/एसटी एक्ट रत्नेश श्रीवास्तव, अपर जिला जज ई.सी.एक्ट विनोद कुमार, अपर जिला जज आठ अनिता प्रथम, अपर जिला जज नौ रजनीश मिश्रा, अपर जिला जज 14 रामप्रताप सिंह राणा, पॉक्सो प्रथम सिद्धार्थ कुमार वाघव, पॉक्सो द्वितीय अंजू कनौजिया, पॉक्सो तृतीय अपर्णा त्रिपाठी बनाई गई हैं।

हिं...