प्रयागराज, अक्टूबर 9 -- प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के मुक्ताकाशी मंच पर 12 दिवसीय दीवाली शिल्प मेला में सांस्कृतिक संध्या की पहली प्रस्तुति भजन गायक रत्नेश दुबे के नाम रही। गायक ने मंच पर एक से बढ़कर एक प्रभु श्रीराम को समर्पित भजनों की प्रस्तुति कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने प्रभु हम भी शरणागत हैं, जाकी गति हैं हनुमानजी व रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया जैसे भजनों की प्रस्तुति की। दूसरी प्रस्तुति प्रयागराज के अभिषेक सिंह व साथियों की रही, जिन्होंने ढेढ़िया लोकनृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...