लातेहार, नवम्बर 8 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। बारियातू थाना क्षेत्र के फूलसु मार्ग पर रत्नादाग गांव के पास हुई बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। जिनकी पहचान थाना क्षेत्र के डाढ़ा ग्राम निवासी प्रसाद उरांव के पुत्र राजकुमार उरांव एवं जग़लाल उरांव के पुत्र आर्तिक उरांव के रूप में हुई। जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां डॉक्टर अशोक कुमार के द्वारा इलाज किया गया। जानकारी के अनुसार वे बालूमाथ से आवश्यक कार्यों का निपटारा कर देर वे घर लौट रहे थे । इसी दौरान दूसरे वाहन के चकमें में आकर दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...