नई दिल्ली, जनवरी 20 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने रत्नागिरि, व्रजवाशी और हरियाणा फ्रेश ब्रांड के घी की बिक्री पर रोक लगा दी है। तीनों ब्रांड के घी के नमूने जांच में फेल हो गए। इन सभी ब्रांड के घी में गैरदुग्ध उत्पादों की मिलावट पाई गई है, जिसके बाद इन्हें जनस्वास्थ्य के लिए असुरक्षित घोषित कर दिया गया है। एफएसडीए आयुक्त डॉ. रोशन जैकब ने कहा कि गैर दुग्ध उत्पाद घी में नहीं मिलाए जाने चाहिए। दुग्ध में न पाए जाने वाले उत्पादों की मिलावट से तैयार घी की बिक्री नहीं होनी चाहिए। गुजरात के घी ब्रांड रत्नागिरि के नमूने लखनऊ से लिए गए थे। इसके बैच संख्या ईआईजी 25, ईजेबी 025, ईजेजे 025, ईजेबी 025 के नमूनों की जांच की गई थी। सभी में इस्तेमाल सामग्रियां अधोमानक पाई गईं और इन्हें खाने के लिहाज से असुरक्षित पाया गया। वहीं, गुजरात के ही घी ब...