जौनपुर, फरवरी 13 -- जफराबाद। क्षेत्र के बिहरोजपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर मंगलवार की देर शाम को दो पक्षों में मारपीट हुई। जिसमें दो लोग घायल हो गए। गांव के हरिदास एवं विजय बहादुर के बीच काफी दिनों से भूमि विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर मंगलवार की देर शाम दोनों पक्षों में कहा सुनी हुई और देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी डंडे चल गए। मारपीट में एक पक्ष से राम आसरे (40) दूसरे पक्ष से हरिशंकर (35) घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...