नई दिल्ली, अगस्त 27 -- हमारी जिंदगी पर ग्रहों का खूब प्रभाव पड़ता है। कुछ-कुछ दिन पर जब ग्रहों की चाल बदलती है तो हमारी जिंदगी में भी उसका असर दिखता है। इस असर को ही कम करने के लिए रत्नशास्त्र में कई उपाय दिए गए हैं। शास्त्र के हिसाब से हर राशि के लिए कुछ ना कुछ ऐसे रत्न बताए गए हैं, जिससे जिंदगी थोड़ी आसान बन जाती है। इन रत्नों के चलते ग्रहों का प्रभाव थोड़ा कम देखने को मिलता है। आज बात करेंगे तुला राशि वालों की। राशिचक्र में तुला सातवें नंबर पर होता है। इस राशि का स्वामी शुक्र ग्रह होता है। तुला राशि वालों की जिंदगी में धन-दौलत और शोहरत की कोई कमी नहीं होती है लेकिन इनकी जिंदगी में फिर भी खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर इस राशि के लिए कौन सा रत्न सबसे बेहतरीन माना गया है।हीरे से खुलती है किस्मत रत्न शास्त्र के ...