भागलपुर, सितम्बर 27 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के रत्तीपुर पंचायत के बैरिया गांव में शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने राहत सामग्री का वितरण किया। प्रदेश सचिव सह बांका जिला प्रभारी विजय कुमार यादव के नेतृत्व में करीब पांच सौ परिवारों को सूखा राशन उपलब्ध कराया गया। विजय कुमार यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर चिराग का भरोसा अभियान चलाया जा रहा है, ताकि कोई भी बाढ़ पीड़ित परिवार भूखा न रहे। राहत वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे। मौके पर अभिमन्यु कुमार, अजय कुमार, शंभू कुमार, बाल्मीकि कुमार, चंदन कुमार, अजीत कुमार सहित कई ग्रामीण शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...