जौनपुर, अगस्त 9 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के रत्तीपुर गांव के समीप बहन के घर राखी बंधवाने जा रहे बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जलालपुर क्षेत्र के सेहमलपुर गांव निवासी विनीत कुमार अपनी बहन से राखी बंधवाने के लिए गौराबादशाहपुर के नयनसंड गांव जा रहा था। वह जैसे ही बाइक सवार रत्तीपुर गांव के पास पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रहा फल लदा पिकअप बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे वह बाइक सहित गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा घायल युवक को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...