वाराणसी, फरवरी 22 -- वाराणसी/रामनगर, हिटी रामनगर के रत्तापुर (रामपुर वार्ड-13) में चार साल में दूषित जल की निकासी का प्रबंध न होने पर शुक्रवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष टेंगरा-पड़ाव मार्ग स्थित नगर निगम के जोनल कार्यालय पहुंचे और मुख्य गेट को जाम कर बेमियादी अनशन शुरू करते हुए धरने पर बैठ गए। प्रदर्शकारी हाथों में कंबल और अटैची साथ लेकर पहुंचे थे। धरना प्रदर्शन की वजह से जोनल कार्यालय आने वाले फारियादियों को निराश लौटना पड़ा। यही नहीं अफसर भी अंदर नहीं जा सके। इस दौरान प्रदर्शकारियों ने जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि गंदे पानी की निकासी के लिए नगर निगम की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है। जानबूझकर समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। मनीष यादव के नेतृत्व में ममता, आरती ...