सुपौल, दिसम्बर 4 -- पिपरा, एक संवाददाता थाना क्षेत्र की रतौली पंचायत के झरका वार्ड 12 में अगलगी की घटना से एक दुधारू मवेशी दो बकरी की मौत होने के साथ-साथ पीड़ित परिवार को आर्थिक क्षति हुई है। जानकारी के अनुसार रतोली पंचायत के वार्ड संख्या 12 में बुधवार की रात करीब तीन बजे बिजली शॉर्ट-सर्किट से संजय यादव के घर में आग लग गई। जिससे एक घर सहित घर में रखा वस्त्र, अनाज के अलावा एक मवेशी व दो बकरी की झुलसने से मौत हो गया। वहीं दो मवेशी बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया अगलगी की सूचना मिलते ही आस-पड़ोस के लोग एकत्रित होकर आग को बुझाने में सफल रहे। जिससे पड़ोस के कई घर जलने से बच गए। घटना से संबंधित आवेदन पीड़ित परिवारों के द्वारा अंचल कार्यालय में दिया गया है। गुरुवार को मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई के एमवीयू पिपरा के डा अखलाक अहमद, आलोक कुमार व सहायक अमरेश कुमार ...