मुंगेर, नवम्बर 21 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के रतैठा गांव में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट मामले में दोनों पक्ष की ओर से हवेली खड़गपुर थाना में आवेदन देकर कुल 18 व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि आपसी रंजिश को लेकर हुए मारपीट मामले में दोनों पक्ष के आवेदन के आधार पर कुल 18 व्यक्ति को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें एक पक्ष की ओर से रतैठा गांव निवासी श्याम सिंह की पत्नी रेणु देवी के आवेदन के आधार पर 10 व्यक्ति पर तथा दूसरे पक्ष की ओर से अरविंद सिंह के पुत्र हीरालाल कुमार के आवेदन पर 8 व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में नामजद श्याम सिंह तथा साजन कुमार उर्फ भीम कुमार को गिरफ्तार ...