मिर्जापुर, सितम्बर 1 -- ड्रमंडगंज हिन्दुस्तान संवाद स्वच्छ भारत भारत मिशन ग्रामीण की ओर से ग्राम पंचायतों को लाखों रुपये स्वच्छता के नाम पर खर्च कर रही है, लेकिन सफाई व्यवस्था लचर है। क्षेत्र लालापुर ग्राम सभा में कुड़ा-कचरा निस्तारण केन्द्र होने बावजूद रतेह चौराहा बाजार में दुकानों का कूड़ा स्थानीय लोग सड़क किनारे फेंक रहे हैं। जिससे रतेह चौराहा पर गंदगी का अंबार लगा है। सड़क किनारे लगे कचरे के ढेर से आ रही दुर्गंध से आसपास रहवाने वालों के साथ ही राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रतेह चौराहा निवासी गंगा शर्मा, राकेश चौरसिया, प्रेमशंकर आदि ने बताया कि कूड़ा निस्तारण का प्रबंध नहीं होने से लोगों द्वारा सड़क किनारे घरलू,बाजार का कचरा फेंका जा रहा है। कूड़े कचरे से संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है। कागजों पर कार्य होने से जिम...