मधुबनी, अक्टूबर 30 -- झंझारपुर। रतुपार के उत्कर्ष शिवम डबलिन के ट्रिनिटी में सम्मानित हुए है। इन्हें ट्रिनिटी कॉलेज से मास्टर इन बिजनेस एनालिटिक्स की उपाधी मिली है। उत्कर्ष के पिता प्रकाश चंद्र कर्ण माता संयुक्ता कर्ण है। उनके सफलता की सूचना से ग्रामीणों में हर्ष है। लोगों ने इसे गांव का गौरव बताया। उत्कर्ष शिवम भुवनेश्वर के किट यूनिवर्सिटी (केआईआईटी) से कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद एसेंचर कंपनी से कैरियर की शुरुआत की। फिर उत्कर्ष ने आगे की पढ़ाई के लिए कंपनी की नौकरी को छोड़ दी। इसके बाद विदेश में पढ़ने के लिए प्रवेश परीक्षा पास कर लगातार मेहनत करते हुए एनालिटिक्स में मास्टर डिग्री प्राप्त कर गांव समेत अनुमंडल का नाम रौशन किया। उत्कर्ष ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता - पिता व परिवार के लोगों को दिया है। जिन्होंने...