संतकबीरनगर, अगस्त 25 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तीज को हरतालिका तीज व्रत रखा जाता है। इसमें महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करती हैं। इस वर्ष हरतालिका तीज व्रत 26 अगस्त मंगलवार को किया जाएगा। उक्त बातें आचार्य पं. कृपाशंकर पान्डेय ने श्रीराम जानकी मन्दिर भरदौलिया (गोविन्दगंज) मन्दिर पर कही। उन्होंने बताया कि इस व्रत में महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस व्रत को मां पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए रखा था, तभी से यह परंपरा चली आ रही है। हरतालिका तीज व्रत में भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा प्रदोष काल में की जाती है। मान्यता है कि जो इस समय ...