किशनगंज, अगस्त 7 -- टेढ़ागाछ। एक संवाददाता प्रस्तुति : शिवम पाठक टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भोरहा पंचायत स्थित वार्ड संख्या दो पुराना टेढ़ागाछ पिछले कई वर्षों से रतवा नदी कटाव का सामना कर रहा है। हर साल बारिश के महीने में नदी का जलस्तर बढ़ने लगता है साथ ही नदी किनारे कटाव भी शुरू हो जाता है। नेपाल के बिल्कुल सटे होने के कारण रतवा नदी का पानी सबसे पहले इसी गांव में प्रवेश करता है। गांव के अधिकांश लोग अपनी आजीविका के लिए खेती मजदुरी पर निर्भर रहते हैं जिस कारण लोगों की आर्थिक स्थिति भी दयनीय अवस्था में है। समाजसेवी विजय कुमार साह ने बताया कि पुराना टेढ़ागाछ गांव की उपेक्षा होने के कारण यहां आजतक विकास नहीं हो सका। इस वर्ष नदी के जलस्तर घटने बढ़ने से गांव की सड़क भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है जिस कारण लोगों को आवागमन में भी परेशानी का सामना...