किशनगंज, जून 24 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में रविवार की रात से रुक- रुक कर हो रही बारिश के कारण क्षेत्र से होकर बहने वाली रतवा एवं कनकई नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है। रतवा नदी किनारे स्थित पुराना टेढ़ागाछ, रामपुर, धापरटोला, सुहिया, एवं कनकई नदी किनारे स्थित हरहरिया आदि गांवों में लोगों को कटाव का भी खतरा सताने लगा है। हालाकि अभी नदियों के जलस्तर हल्की बढ़ोतरी हुई है। जिला परिषद खोशी देवी ने बताया कि हरहरिया गांव में बाढ़ से पूर्व कटावरोधी कार्य किए गए हैं लेकिन कनकई की तेज धार को मिट्टी की बोरियो से रोक पाना काफी मुश्किल है। वही रतवा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से पुराना टेढ़ागाछ और रामपुर के स्थानीय लोगों को काफी चिंता सता रही हैं कुछ दिनों पहले पुराना टेढ़ागाछ में मिट्टी की बोरिया दी गई है लेकिन नदी के तेज बहाव ...