मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी ने रतवारा ढोली पुल का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री व अपर मुख्य सचिव से की है। पत्र में उन्होंने कहा है कि यदि निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ नहीं कराया गया तो आचार संहिता लागू होने के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा। नदी पर पुल नहीं होने के कारण रतवारा से ढोली आने-जाने के लिए क्षेत्रवासियों को 18 किलोमीटर की लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है। पुल निर्माण हो जाने से यह दूरी मात्र एक किमी हो जाएगी। क्षेत्र के लोगों को बड़ी सहूलियत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...