गोड्डा, दिसम्बर 31 -- गोड्डा, संवाद सूत्र। गोड्डा जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रतरति गांव में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 20 वर्षीय नवविवाहिता ऋतू ने अपने कमरे में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों द्वारा मामले की जानकारी मुफ्फसिल थाना को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना को लेकर ससुराल पक्ष का कहना है कि प्रेम विवाह के बाद ऋतू की मां उससे नाराज चल रही थी और लंबे समय से उससे बातचीत बंद थी। इसी कारण ऋतू मानसिक रूप से परेशान रहती थी और संभवतः इसी तनाव में आकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। हालांकि मृतका के मायके पक्ष ने इस पूरे मामले को संदेहास्पद बताया है और अलग ही आरोप लगाए हैं। एक...