हरिद्वार, जून 13 -- शासन और प्रशासन द्वारा खनन गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध खनन पर शांतरशाह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रतमयू नदी से रेत से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ कर सीज कर दिया। शाम शांतरशाह पुलिस चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार को सूचना मिली कि रतमयू नदी क्षेत्र में अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर छापेमारी की गई। पुलिस को देख खनन माफिया ट्रॉली छोड़कर ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने पीछा करते हुए रेत से भरी दो ट्रॉली जब्त कर शांतरशाह चौकी लाकर सीज कर दी। थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र में खनन सामग्री से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही ...