गिरडीह, सितम्बर 26 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड अंतर्गत पड़रिया पंचायत के रतबाद-डुमरडीहा ग्राम स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की बदहाल स्थिति ने विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां आनेवाले छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य तो अधर में लटका ही है, साथ ही जर्जर भवन ग्रामीणों की चिंता भी बढ़ा रहा है। नाराज ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और पोषण सखी के साथ केंद्र की स्थिति का निरीक्षण किया और आक्रोश प्रकट करते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का आरोप : सेविका मेहरुन निशा परवीन, सहायिका नेमुना खातून और पोषण सखी साजदा खातून सहित ग्रामीणों में मो. सकुर, मो. समसाद आलम, मो. इरसाद, मो. कुर्बान, मो. मज़बूल, मंजूर आलम, मो. कुदुस अंसारी, अब्बू सोफा, मो. मुस्लिम, मो. जावेद, मो. ताहिर आदि ने बताया क...