रांची, मार्च 1 -- रांची, विशेष संवाददाता। मोरहाबादी के रतन हाइट्स मामले में अदालत के आदेश का पालन नहीं करने पर वीकेएस रियलिटी के संचालक विजय कुमार साहू, जमीन मालिक अशोक कुमार, वालमजी परमार, जय परमार और जीत परमार कोर्ट में सशरीर हाजिर हुए। सुनवाई में प्रार्थी (फ्लैट मालिक) द्वारा बताया गया कि आदेश का अनुपालन के सत्यापन को लेकर वह एवं प्रतिवादी के अधिवक्ता 7 फरवरी को स्थल निरीक्षण के लिए गए थे। प्रतिवादियों ने कार्य जल्द पूरा करने का भरोसा दिया है। कोर्ट ने प्रतिवादियों को आदेश के बाद कराए गए कार्य के संबंध में प्रति शपथपत्र दाखिल करने का आदेश देकर अगली सुनवाई 21 मार्च निर्धारित की। बिल्डर और जमीन मालिक को हाजिर होने का भी आदेश दिया। पूर्व में कोर्ट ने प्रार्थी एवं प्रतिवादी के अधिवक्ता को रतन हाइट्स की खाली जगह के गड्ढे को भरने, गड्ढा खोदन...