सिद्धार्थ, अक्टूबर 16 -- बांसी। हिन्दुस्तान संवाद सिद्धार्थ विवि कपिलवस्तु द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन रतन सेन डिग्री कॉलेज बांसी में बुधवार को हुआ। टेबल टेनिस (महिला) व बैडमिंटन (पुरुष) का आयोजन किया गया। विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। सिंगल प्रतियोगिता में रतन सेन डिग्री कॉलेज की आन्या प्रथम स्थान व अनीता यादव द्वितीय स्थान पर रही। राजकीय डिग्री सहमो बस्ती की प्रिंसी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डबल मुकाबले में रतन सेन डिग्री कॉलेज बांसी की अनीता यादव व आन्या वर्मा ने प्रथम स्थान, राजकीय डिग्री कालेज पचमोहनी की क्षमा पाण्डेय व अर्चिता द्विवेदी द्वितीय स्थान व राजकीय डिग्री कॉलेज सहमो बस्ती की प्रिंसी व शारदा तृतीय स्थान पर रहीं। बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजेन्द्र प्रसाद तारा चन्द्र डिग्री कॉलेज निच...