नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- भारत की धड़कने एक पल के लिए 9 अक्टूबर 2024 को रुक गईं, जब टाटा संस के चेयरमैन एमेरीटस, रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। वे दशकों तक भारत के कॉर्पोरेट क्षेत्र में योगदान करते रहे। एक साल बाद भी उनकी कमी महसूस होती है। टाटा संस के प्रमुख ने अपने जीवन को भारत को बेहतर बनाने में लगाया, तकनीक और परोपकार के माध्यम से। रतन टाटा ने कभी शादी नहीं की और एक पुरानी बातचीत में उन्होंने इसके पीछे कारण बताया।"लगभग शादी होने वाली थी" कॉर्नेल यूनिवर्सिटी, अमेरिका से पढ़ाई पूरी करने के बाद, रतन टाटा लॉस एंजिलिस की एक आर्किटेक्चर कंपनी में काम करने गए। इसी दौरान वह प्यार में पड़ गए, जैसा उन्होंने 2020 में 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' से कहा। उन्होंने कहा था,"कॉलेज के बाद मैंने LA में एक आर्किटेक्चर कंपनी में दो साल काम किया। वहां ...