जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- सामाजिक संस्था हिन्द एकता के तत्वावधान में गुरुवार को स्व. रतन टाटा की पहली पुण्यतिथि पर जमशेदपुर ब्लड बैंक परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें कुल 71 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसे जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर का नेतृत्व झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता एवं संगठन के प्रमुख सिमरन सिंह भाटिया ने किया। मौके पर झामुमो विधायक संजीव सरदार, केंद्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, टाटा मोटर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह तोते, भाजपा नेता दिनेश कुमार, जदयू युवा जिलाध्यक्ष नीरज सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता शंकर रेड्डी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। विधायक संजीव सरदार ने रक्तदान को सबसे पुनीत कार्य बताया। वहीं, कुणाल ने कहा कि रतन टाटा देश के औद...