जहानाबाद, फरवरी 17 -- रतनी, निज संवाददाता। शकूराबाद थाना क्षेत्र के रतनी बाजार से तीन सप्ताह पूर्व लापता हुई की नाबालिक किशोरी को एन एच 33 पर बभना सिकरिया गांव के समीप से बरामद कर लिया गया है। मालूम हो कि रतनी बाजार से 26 जनवरी को 16 वर्षीय किशोरी लापता हो गई थी ,जिसको लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। युवती के चाचा द्वारा थाने में आवेदन भी दिया गया था । थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि युवती को एनएच 33 पर बभना - सिकरिया गांव के समीप से बरामद किया गया है। मजिस्ट्रेट के सामने 164 के तहत बयान दर्ज कराने के उपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...