जहानाबाद, जनवरी 15 -- पंचायत समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा विधायक ने अनुपस्थित पदाधिकारी से स्पष्टीकरण का दिया प्रस्ताव रतनी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभाकक्ष में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख असरफी खातून ने की। बैठक में बतौर विधायक राहुल कुमार उपस्थित थे। बैठक प्रारंभ होते ही अनुपस्थित पदाधिकारी के बारे में जानकारी ली और उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि जो पदाधिकारी इस बैठक में उपस्थित नहीं हुए हैं उनसे स्पष्टीकरण पूछते हुए उसकी कॉपी उपलब्ध कराया जाए। अनुपस्थिति रहने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी ताकि ऐसे महत्वपूर्ण बैठक में भविष्य में अनुपस्थित न रह सके। बैठक के दौरान किसानों के द्वारा विधायक को बताया गया कि अंचल कार्यालय में परिमार्जन प्लस का आवेद...