चतरा, दिसम्बर 30 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनाग स्थित निलाजन नदी के पास मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में तीन बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में लावालौंग निवासी आरिफ, तौफीक और जुबेर है। तीनों एक ही मोटरसाइकिल से चतरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान निलाजन नदी के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक बोलेरो वाहन से उनकी आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल इलाज के लिए चतरा सदर अस्पताल भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार घायलों में जुबेर की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों के अनुसार उसके एक पैर में फ्रैक्चर हुआ है। वहीं दुर्घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हि...