महाराजगंज, दिसम्बर 14 -- भगवानपुर। नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के सीएचसी रतनपुर में जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने किया। यहां विगत कई महीनों से जन औषधि केन्द्र बंद पड़ा हुआ था। जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ करते हुए सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि अब मरीजों को दवा के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। अब मरीजों को सस्ती दवाएं आसानी से मिलेंगी। इस मौके पर डॉ. पारस नाथ, श्रीराम वर्मा, फार्मासिस्ट निसार अहमद, अशोक कुमार, जन औषधि केन्द्र संचालक सुकदेव द्विवेदी, सीएचसी स्टाफ शिवप्रताप शुक्ल, प्रमोद कुमार, मुदिता त्रिपाठी, अजय कुमार, राकेश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...