कानपुर, दिसम्बर 12 -- पनकी के रतनपुर स्थित एक सूने पड़े घर से चोर नकदी समेत लाखों का माल पार कर ले गए। घटना के समय पीड़ित परिवार रामलला की झांकी तैयार करने अयोध्या गया था। शुक्रवार को पनकी थाने पहुंचे पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पनकी रतनपुर की मिर्जापुर कॉलोनी निवासी चंद्र प्रकाश तिवारी अयोध्या के रामलला मंदिर में झांकी तैयार करने का काम करते हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी वह 23 नवंबर को परिवार समेत झांकी में काम करने के लिए गए थे। करीब 18 दिन बाद गुरुवार रात परिवार जब घर पहुंचा, तो कमरे के ताले व अलमारी का लाकर टूटा, साथ ही सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा मिला। चंद्रप्रकाश के मुताबिक चोर अलमारी में रखें लगभग तीन लाख के गहने व 50 हजार की नगदी पार कर ले गए। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को ...