सुपौल, दिसम्बर 28 -- करजाईन बाजार। रतनपुर थाना क्षेत्र के पिपराही वार्ड संख्या 3 स्थित पूर्वी कोसी बांध पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 108 लीटर नेपाली शराब के साथ दो तस्करों को धर दबोचा। आरोपियों के ई-रिक्शा (बीआर 50 ईआर 5502) से भारी मात्रा में दिलवाले सोफी ब्रांड की शराब जब्त की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम टोला, पुरानी बाजार वार्ड संख्या 11 निवासी 28 वर्षीय मो. महबूब और 19 वर्षीय मो. शमीम के रूप में हुई है। दोनों को हिरासत में लेकर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने कहा कि यह कार्रवाई शराब तस्करी रोकने के अभियान का हिस्सा है और क्षेत्र में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...