मुंगेर, अगस्त 4 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जन सुराज पार्टी के संभावित प्रत्याशी कुंवर चंद्रेश के नेतृत्व में भारी वर्षा के बीच रविवार को रतनपुर मध्य विद्यालय परिसर में 'बिहार बदलाव सभा' का आयोजन किया गया। बारिश के बावजूद कार्यक्रम में हजारों लोगों की उपस्थिति ने जन समर्थन का संदेश स्पष्ट कर दिया। सभा की अध्यक्षता करते हुए कुंवर चंद्रेश ने पार्टी की नीतियों, उद्देश्यों एवं आगामी कार्ययोजना की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान 100 से अधिक लोगों का परिवार लाभ कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन भी किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से पार्टी के जिलाध्यक्ष योगेंद्र मंडल, जिला महिला अध्यक्ष कविता देवी, जिला संगठन अध्यक्ष अनितेश कुमार, जिला प्रभारी रमेश कुमार सिंह, प्रखंड युवा अध्यक्ष रवि नंदन एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी कुणाल, सत्यम किशोर और आशीष मिश्रा मौजूद ...