आरा, दिसम्बर 21 -- आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के रतनपुर गांव में रविवार को अधिवक्ता स्व.अनिल जी सहाय की स्मृति में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन सिविल सर्जन शिवेंद्र कुमार सिन्हा ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसा स्वास्थ्य शिविर हर पंचायत में होना चाहिए। शिविर में सैकड़ों लोगों का निबंधन कर मेडिकल जांच कर मुफ्त दवा का वितरण किया गया। शिविर का आयोजन दिवंगत अनिल जी सहाय के छोटे भाई वरीय अधिवक्ता सुधीर जी, कन्हैया जी सिन्हा व मुखिया हरेंद्र प्रसाद यादव की ओर से किया गया था। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ केएन सिन्हा ने कार्यक्रम में पहुंचकर लोगों का इलाज किया। शिविर में डॉ एस के रुंगटा, डॉ दीपक कुमार, डॉ दिलीप सहाय, डॉ अमित जायसवाल, डॉ बाला जी श्रीवास्तव, डॉ अनुरंजन कुमार, डॉ अमरजीत सिंह, डॉ लोक...