बलरामपुर, मई 14 -- गैसड़ी, संवाददाता। वन युनिट रेंज तुलसीपुर के रतनपुर चिवटिहवा के पास तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे वन कर्मियों से पिंजरा लगाए जाने की मांग की है। ग्राम प्रधान कपिल जायसवाल ने बताया कि शौच करने गए मंगल, निबरे, राजितराम आदि रतनपुर चिवटिहवा के पास तेंदुआ आता देख भाग खड़े हुए। हल्ला गोहार करने पर तेंदुआ पास की झाड़ी की ओर भाग निकला। प्रधान ने बताया कि बीते मंगलवार को किसान राम देव चौहान पर तेंदुए ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। प्रधान कपिल जायसवाल की शिकायत पर वन क्षेत्राधिकारी प्रवीण तिवारी, वन रक्षक राहुल कुमार, वाचर किस्मत धनी ने ग्रामीणों का बयान लेकर तेंदुआ के पग चिन्ह की पुष्टि की है। एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि तुलसीपुर वन यूनिट के कर्मियों को मौके पर भेजा गया था। पग चिन्...