सुल्तानपुर, दिसम्बर 5 -- भदैया, संवाददाता। ब्लॉक प्रमुख के पैतृक आवास रतनपुर गांव को जोड़ने वाला मार्ग बर्षों से बदहाली की मार झेल रहा है। रामगंज रजबहा के बैजूपुर पुल से पश्चिमोत्तर दिशा में रतनपुर व रामपुर को जोड़ने वाला यह सड़क मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। क्षेत्रवासियों की लगातार शिकायतों और जनप्रतिनिधियों के मौखिक आश्वासनों के बावजूद अब तक सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मार्ग का निर्माण वर्ष 2007 में तब कराया गया था, जब रामपुर को अंबेडकर गांव घोषित किया गया था। तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती के प्रस्तावित आगमन और निरीक्षण को देखते हुए मंडी समिति द्वारा इस रास्ते को बनवाया गया था। लेकिन उसके बाद से आज तक किसी भी स्तर पर न तो मरम्मत कराई गई और न ही सड़क का पुनर्निर्माण हुआ। वर्तमान स्थिति यह है कि सड़क पर ज...