कटिहार, मार्च 4 -- आजमनगर, संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बैरिया पंचायत के वार्ड संख्या 12 में अवस्थित गांव रतनपुर की आधे से अधिक आबादी महानंदा नदी में समाहित हो चुका हैं। प्रशासन के द्वारा इलाके को डेंजर जोन घोषित कर दिया है। इसके बावजूद पांच के करीब परिवार डेंजर जोन के आगे रहकर गुजर बसर कर रहा है। गांव के सुमिता देवी, जनता लाल मंडल, उमा देवी ने बताया कि उनके पास इसके सिवाय रहने के लिए कोई जगह नहीं है। इससे पहले गांव के ही शंभू मंडल, राजकुमार मंडल, जनता लाल मंडल, दीप नारायण मंडल, ज्योतिष मंडल, भूदेव मंडल, जनार्दन मंडल, प्रकाश मंडल, किशन कुमार मंडल आदि सहित दर्जनों से अधिक परिवार के लोगों का घर महानंदा नदी में विलीन हो चुका हैं। उक्त सभी परिवार के लोग कहीं बिहार सरकार के सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं और कुछ लोग शहरों की ओ...