सीतामढ़ी, अक्टूबर 7 -- पिपराही। प्रखंड के मेसौढा तथा रतनपुर गांव के सीमा पर बना बागमती का रिंग बांध रविवार की देर रात एक बार फिर से टूट ही गया। लगभग 40 फीट की दूरी में टूटे रिंग बांध होकर बाढ के पानी का तेज बहाव लगातार दक्षिण दिशा में हो रहा है। जिससे सैकङो एकङ में तैयार धान की फसल बर्बाद हो गई।टूटे तटबंध होकर तेज धारा बह रही है। जो धान की फसलों को बहा ले जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग की निष्क्रियता से वर्ष 2024 में 30 सितम्बर को टूटा था। और इस साल भी उसी जगह विभागीय अनदेखी के चलते तटबंध टूटा है। अगर विभाग द्वारा रेनकट की मरम्मत करायी गई होती तो लाखों रूपये खर्च कर बनाये इस तटबंध को बचाया जा सकता था। टूटे भाग होकर हो रहे पानी के तेज बहाव से लोगों की धान की फसले बर्बाद हो रही है। बागमती में उफान आने के साथ ही रविवार की सुबह ...