मुजफ्फर नगर, अप्रैल 14 -- रतनपुरी थाना क्षेत्र में नदी के पुल पर दो बाइकों की आमने-सामने की हुई भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि व्यक्ति के बेटा समेत दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने घंटो उपचार न मिलने पर वृद्ध की मौत होने में एंबुलेंस चालक को जिम्मेदार ठहराया है। मृतक परिजनों की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नावला गांव निवासी सनोवर अपने पिता 55 वर्षीय सलीम को लेकर बाइक से बुढाना रोड होते हुए घर वापस लौट रहा था। रतनपुरी में काली नदी पुल पर पहुंचा तो सामने से तेज गति से आई बाइक से भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइक सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर ...