मुजफ्फर नगर, जुलाई 3 -- रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव में निर्माणाधीन लेंटर गिरने से काम करने वाले दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल हुए मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मजदरों का उपचार कराया है। गांव हुसैनाबाद भनवाडा निवासी फिरोज का पिछले दिनों से मकान का निर्माण चल रहा है। गुरूवार को मकान में लैंटर डालने के लिए मजदूर काम कर रहे थे। कुछ लेंटर डालने के बाद अचानक पूरा निर्माणाधीन लेंटर भर भरा कर गिर गया। हादसे में लेंटर के मलबे के नीचे गाव निवासी नदीम पुत्र फिरोज,जिशान पुत्र खलील दब गएं। लेंटर गिरने के दौरान हुई तेज आवाज को सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लेंटर पर काम करने वाले मजदूरों व ग्रामीणों ने मलबे के नीचे दबे दोनों मजदूरों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल...