मुजफ्फर नगर, नवम्बर 21 -- रतनपुरी थाना क्षेत्र के रियावली नंगला गांव में बडी गोकशी से पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया। अलग-अलग जगहों पर दो किसानों के खेत में मिले गो-वंशों के अवशेषों को पुलिस ने कब्जे मे लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोवंश के अवशेषों को जेसीबी की मदद से मिटटी में दबवाया। पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर जांच पडताल कराई गई। गांव रियावली नंगला में दो अलग-अलग किसानों के खेत में बडी गोकशी हुई। गुरूवार की सुबह गांव निवासी ताहिर पुत्र ग्यासूदीन अपने खेत पर गया था। जहां गन्ने के खेत में गोवंश के अवशेष पडे हुए थे। खेत में हुई गोकशी की सूचना किसान ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खेत में पडे गोवंश के अवशेषों को कब्जे में लिया। बताया गया है कि खेत मे पांच से अधिक गोवंश के अवशेष पडे हुए थे। गोवंश की सूचना मिलते ही मौके पर लोगो...