मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 14 -- रतनपुरी थाना के सामने ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक फुलत मदरसे में मोलबियत का कोर्स कर रहा था। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है। मृतक के पिता की ओर से ट्रक चालक के विरुद्ध थाने में तहरीर दी गई है। शाहपुर थाना क्षेत्र के कसेरवा गांव निवासी दाऊद पुत्र नसीम रतनपुरी थाना क्षेत्र के फुलत गांव के एक मदरसे में मोलबियत का कोर्स कर रहा था। सोमवार की सुबह दाऊद अपने साथी अनस के साथ घर से फुलत जाने के लिए बाइक से निकला। रतनपुरी थाने के सामने पहुंचा तो तेज गति से आए ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ देर बाद घायल हुए दाऊद की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगो...