मुजफ्फर नगर, सितम्बर 29 -- रतनपुरी इंस्पेक्टर की ओर से थाने में गैंग लीडर समेत पांच वांछित आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई है। रतनपुरी इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि गैंग लीडर समेत पांच आरोपियों के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज की है। जिसमें गांव भनवाडा निवासी जाहिद पुत्र मुनफैत,खालिद पुत्र जाहिद,आमिर पुत्र जाहिद,नफीस पुत्र युनुस ओर आबिद शामिल है। जाहिद पूरे गैंग का लीडर है जो कई मामलों में वांछित चल रहा है। बताया कि जिन पर रिपोर्ट दर्ज की गई है वह सभी आरोपी अवैध रूप से गौकशी के अलावा कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं। जाहिद पर गैगेस्टर में भी कार्रवाई की गई है। रिपोर्ट दर्ज के बाद वांछित आरोपियों को पकडने के लिए टीमें लगा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...