मुजफ्फर नगर, जनवरी 11 -- रविवार को रतनपुरी थाना क्षेत्र में रार्धना के समीप पुलिस मुठभेड में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश पर बागपत क्षेत्र से इनाम घोषित हुआ था। बदमाश के पास से पुलिस ने तमंचा कारतूस बरामद किया है। पूछताछ के बाद बदमाश को पुलिस ने जेल भेज दिया गया। रतनपुरी इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि रविवार को थाना पुलिस रार्धना रोड पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी।तभी बाइक पर एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया। पुलिस ने बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो उसने बाइक को भटटे की ओर मोड कर भागने लगा। पुलिस भी बाइक सवार के पीछे दौड पडी। पुलिस को पीछा आता देखकर बाइक सवार बदमाश ने तमंचे से उन पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जबाबी फायिरंग की जिसमे बाइक सवार बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बताया कि घायल बदमाश रतनपुरी थाना क्ष...