मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 20 -- शनिवार की सुबह रतनपुरी पुलिस ने गोयला मार्ग पर मुठभेड़ के बाद 20 हजार के इनामी गोकश,बदमाश को पकडा है। चैकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पर गोली चलाई तो जबाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। पकड़े गए आरोपी पर अलग-अलग थाना क्षेत्र में आठ से अधिक मुकदमे दर्ज बताए गए हैं। पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने तमंचा,कारतूस व बाइक बरामद की है। बदमाश कई वर्षो से अपनी ससुराल में रह रहा था। रतनपुरी इस्पेंक्टर राकेश कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह थाने की पुलिस टीम कल्याणपुर-गोयला मार्ग पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक युवक बाइक से आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो उसने तमंचे से गोली चला दी जिसमे सिपाही गोली लगने से बाल-बाल बचा। गोली चलाने के बाद बाइक सवार भागने लगा। पुलिस ने...