मुजफ्फर नगर, नवम्बर 29 -- शनिवार को रतनपुरी इस्पेक्टर ने बताया कि पिछले दिनों क्षेत्र में गोकशी हुई थी जिसमे तीन गोकशों को तो पुलिस ने पकड लिया था जबकि एक फरार हो गया था। बताया कि पुलिस टीम नंगला भनवाडा मोड पर चैकिंग कर रही थी,इसी दौरान एक गोकश के आने की सूचना मिली। पुलिस ने एक युवक को पकड लिया।पकडा गया युवक गोकश निकला, जो पिछले दिनों से वांछित चल रहा था।पकडा गया गोकश नाजिम पुत्र सीनू निवासी रटौल थाना खेकडा जिला बागपत बताया गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...