मुजफ्फर नगर, अप्रैल 25 -- रतनपुरी थाना क्षेत्र में बुढाना मार्ग इंचौडा मोड पर पुलिस मुठभेड में बाइक सवार बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। चैकिंग के दौरान बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर तमंचे से फाँयर कर दिया जिसमे सिपाही गोली लगने से बाल-बाल बचा। जबाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से बदमाश घायल हुआ। पकडा गये बदमाश पर लूट,डकैती के कई केस दर्ज बताएं गए है। पूछताछ के बाद बदमाश का चालान कर दिया गया। रतनपुरी इंस्पेक्टर तेज सिंह ने बताया कि शुक्रवार को थाने की पुलिस टीम इंचौडा मोड पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान बुढाना की ओर से एक बाइक सवार आता दिखाई दिया। पुलिस ने बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो उसने बाइक रोकने के बजाय तमंचा निकाल कर पुलिस पर फायर कर दिया। बाइक सवार की गोली लगने से सिपाही बाल-बाल बचा। फायर क...