मुजफ्फर नगर, जुलाई 28 -- कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने वाले दो बदमाशों को रतनपुरी पुलिस ने दबोच लिया है। पकडे गए बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस व गाड़ी बरामद की गई है। रतनपुरी इस्पेक्टर तेज सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान 17 जुलाई को गंगनहर पुल के समीप स्कर्पियों सवार दो बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। बदमाशों ने गाड़ी रोकने के बजाय पुलिस व कांवड़ियों पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए थे। पुलिस ने जांच पडताल में आई गाड़ी के बाद उसमे मौजूद दोनों बदमाशों पर केस दर्ज किया। वांछित चल रहे दोनों बदमाशों को सोमवार को पकड़ लिया गया। पकड़े गए दोनों बदमाश तरूण पुत्र सुनील निवासी हरसरू सैक्टर 88 ए थाना सैक्टर 10ए जनपद गरूग्राम,पुष्पेन्द्र पुत्र मामचंद...