मुजफ्फर नगर, जून 3 -- रतनपुरी थाना क्षेत्र के फुलत गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ जिसमे महिलाओं के दो पक्षों मे जमकर मारपीट हो रही है। महिलाएं एक दूसरे पर ईटों से भी प्रहार कर रही है। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले दबंग लोग मकान पर जबरन कब्जा कर दीवार बना रहे हैं। पीडितों ने पुलिस पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। गांव फुलत निवासी संजीदा पत्नी फुरकान ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले दबंग लोग मकान पर जबरन कब्जा कर दीवार बनाने का प्रयास करते हैं। 24 मई को दबंगों ने रात के समय दीवार बनाने का प्रयास किया। जिसकी तहरीर थाने पर दी गई। चार दिन बाद दबंगों ने फिर से जबरदस्ती दीवार बनाने का प्रयास किया। विरोध किया तो दबंगों की महिलाओं ने जानलेवा हमला कर दिया। महिलाओं ने उसकी बेटियों के साथ मारपीट की। तीन लड़की विकलांग हैं जिनके साथ भी ...