मुजफ्फर नगर, मई 11 -- रतनपुरी थाना क्षेत्र में रविवार की शाम को काली नदी में नहाते समय दो बच्चे डूब गए। एक बच्चे को किसानों ने बचा लिया, जबकि दूसरे को घंटों मशक्कत के बाद गोताखोरों ने नदी से बरामद कर लिया। बच्चे की हालत गंभीर के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा निवासी आमिर नौ वर्षीय पुत्र इकराम अपने दोस्त आठ वर्षीय चांद पुत्र फुरकान के साथ रविवार की शाम को गांव के समीप से गुजर रही काली नदी में नहाने के लिए गया था। नहाते समय दोनों बच्चे काली नदी में डूबने लगे। डूबते समय बच्चों ने शोर मचाया। शोर की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान काली नदी की ओर दौड़ पड़े। किसानों ने पानी में डूब रहे चांद को कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया, जबकि आमिर का कोई पता नहीं चल पाया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर प...